केरला स्टेशन पर रेलवे ने विकसित की नई व्यावसायिक साइडिंग

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने मंडल के जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन रेल खंड के केरला रेलवे स्टेशन पर प्रसिद्ध पेट्रोलियम उत्पाद कम्पनी नायरा एनर्जी द्वारा स्थापित बेस फ्यूल डिपो के लिए नई पीओएल साइडिंग विकसित की है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि नायरा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एस्सार ग्रुप) द्वारा जोधपुर मंडल के केरला रेलवे स्टेशन के समीप पेटोलियम ऑयल लुब्रिकेंट (पीओएल) डिपो का संचालन किया जाएगा जिसके लिए रेलवे की ओर से एक नई साइडिंग विकसित की गई है। जिसके सिग्नल और इलेक्ट्रिक से जुड़ा काम पूरा कर इंजिन परीक्षण भी कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मेसर्स नायरा प्रा लि, जामनगर रिफाइनरी से प्रतिमाह रेलवे के 15 से 20 वैगन पेट्रोलियम उत्पादों का लदान करेगा जिसे वह केरला डिपो में स्टोर कर फ्यूल स्टेशनों को वितरित करेगा। पांडेय ने बताया कि रेलवे के टैंकों द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों का लदान करने से मंडल को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि मंडल द्वारा विकसित इस नई साइडिंग का दो दिन पूर्व सफल परीक्षण किया गया और अब जल्द ही यहां माल ढुलाई कार्य शुरू हो सकेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews