अलग अलग स्थानों से चार बाइक चोरी

जोधपुर,अलग अलग स्थानों से चार बाइक चोरी। शहर के वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से चार गाडिय़ों को चुराया। संबंधित थाना पुलिस ने मामले दर्ज किए। राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में शिव सारणों की ढाणी केरू निवासी गणेश पुत्र पूनाराम जाट ने पुलिस को बताया कि केरू गांव में 4 सितंबर की 12 से 3 बजे के बीच में अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक को चुराकर ले गया।

यह भी पढें – गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को मेडिकल डायरी की सुविधा देने की मांग

इसी तरह सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में नवल बस्ती तीसरी रोड सरदापुरा निवासी विशाल पुत्र ज्ञानचंद ने पुलिस को बताया कि मेडिकल मार्केट जालोरी गेट में खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि पंचायत भवन के सामने चौखा निवासी जयनारायण पुत्र नरसिंह राम की बाइक डीपीएस सर्किल के पास से चोरी हो गई। नागौरी गेट थाने में दी रिपोर्ट में कलाल कॉलोनी गली नम्बर 10 निवासी पवन कुमार पुत्र देवेन्द्र कलाल ने पुलिस को बताया कि 3 सितंबर की दोपहर के समय घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews