अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पश्चिम में विशेष पुलिस दल का गठन
-31 मार्च तक चलेगा पुलिस का विशेष अभियान
-6350417962, 9414477485, 0291-2650705 पर सूचना दे सकते हैं
-सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और इनाम भी मिलेगा
जोधपुर,वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध आग्नेयास्त्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला पश्चिम द्वारा विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है। पुलिस ने एक मार्च से लेकर 31 मार्च तक इस दल का गठन किया है। जो इस एक माह की अवधि में अपराधियों की धरपकड़ करेगा। इसके लिए आमजन से भी सहयोग की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें-जोधपुर में 25 से 27 मार्च को राजस्थान साहित्य उत्सव
पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव के अनुसार वांछित अपराधियों को गिरफ्तारी व अवैध आग्नेयास्त्रों के विरुद्ध 1 मार्च से 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश प्राप्त होने पर विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है। जिला पश्चिम द्वारा सभी थानाधिकारी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त जोधपुर पश्चिम को कार्य योजना तैयार कर वांछित अपराधी यथा (स्थाईवारण्टी, मफरूर एवं उद्घोषित अपराधियों) की अधिकाधिक गिरफ्तारी के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- जोधपुर अंतर्राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 18 मार्च से
आमजन से भी पुलिस की अपील, करें कॉल दें जानकारी:-
विशेष अभियान में आमजन से भी अपेक्षा की जाती है कि किसी भी वांछित अपराधी के बारे में जानकारी होने पर उसकी सूचना प्रभारी जिला विशेष दल जोधपुर पश्चिम के मोबाइल नम्बर 6350417962 एवं कार्यालय स्तर पर गठित विशेष पुलिस दल प्रभारी के मोबाइल नम्बर 9414477485 अथवा कार्यालय समय में कार्यालय के फोन नम्बर 0291-2650705 पर दी जा सकती है। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा, साथ ही उचित पारितोषित प्रदान किया जायेगा।
यहां क्लिक कर एप इंस्टॉल कीजिए- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews