पंचायतीराज उपचुनाव के लिए प्रकोष्ठों का गठन

  • प्रभारी व सहायक प्रभारी नियुक्त
  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आदेश

जोधपुर,पंचायतीराज उपचुनाव के लिए प्रकोष्ठों का गठन।जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)हिमांशु गुप्ता द्वारा एक आदेश जारी कर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर उनको कार्य आवंटित किया गया है। आदेश के तहत पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए मतदान दलों के गठन एवं नियुक्ति संबंधी समस्त कार्यवाही तथा मतदान दलों की व्यवस्थित रवानगी के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा को प्रभारी अधिकारी तथा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक रवि माथुर को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें- गौ सेवा कर मनाया जन्मदिन

इसी प्रकार वाहन अधिग्रहण, आवंटन,पीओएल की व्यवस्था के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट(शहर प्रथम)भास्कर विश्नोई प्रभारी तथा जिला परिवहन अधिकारी दिनेश कुमार मीणा,सहायक लेखाधिकारी भीजाराम उदाणिया सहायक प्रभारी अधिकारी,मतदान दलों,एरिया मजिस्ट्रेट,जोनल मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए स्थानीय निकाय के उप निदेशक शैलेन्द्र देवड़ा को प्रभारी अधिकारी तथा पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक मुकेश चौधरी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। आदेश के तहत केन्द्रीय भण्डार,मतदान सामग्री स्टोर वितरण एवं प्राप्ति की व्यवस्था के लिए सहायक कलक्टर फास्ट ट्रेक कार्ड आकांक्षा बैरवा को प्रभारी अधिकारी, ईवीएम तैयारी,जांच व भण्डारण व्यवस्था के लिए भू-प्रबंध अधिकारी अनिल कुमार पुनिया को प्रभारी तथा तकनीकी शिक्षा निदेशालय के देवेन्द्र देवड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी, पीओएल,अल्पाहार एवं रसद व्यवस्थाओं के लिए जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर को प्रभारी अधिकारी,सील्ड अनसील्ड रेकार्ड प्राप्त करने के लिए कोषाधिकारी(शहर) दिनेश बारठ को प्रभारी व अतिरिक्त कोषाधिकारी (शहर)अणदाराम परिहार को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

इसी प्रकार मतदान दलों,एरिया, सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट आदि को यात्रा भत्ते एवं अन्य समस्त भुगतान कार्यवाही के लिए कोषाधिकारी (ग्रामीण) मांगीलाल चौधरी को प्रभारी अधिकारी व अतिरिक्त कोषाधिकारी (ग्रामीण) देवीकिशन राठी को सहायक प्रभारी अधिकारी,निर्वाचन अनुभाग में लेखा संबंधी कार्य के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के उमेशचंद खींवसरा को प्रभारी व उपभोक्ता मामलात के सहायक लेखाधिकारी प्रथम देवेन्द्र कट्टा को सहायक प्रभारी अधिकारी,सांख्यिकी सूचनाओं का संधारण,मतदान एवं मतगणना की सूचना का संकलन एवं संप्रेषण कार्य के लिए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक मोहनराम पंवार को प्रभारी अधिकारी तथा तुलसीराम पंचारिया को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें- ग्रीन एनर्जी ऑफ इंडिया का मालिक बताकर सोलर संयंत्र लगाने के नाम पर 20 लाख की ठगी

आदेश के तहत चुनाव संबंधित समाचारों का प्रकाशन,विज्ञापनों का संकलन आदि कार्य के लिए जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी आकांक्षा पालावत को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी अभयसिंह व अजीतसिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं फर्नीचर आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करना व अन्य कार्यो के लिए पंचाचयत समितिवार को प्रभारी अधिकारी,संबंधित तहसीलदार, संबंधित विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगम निर्वाचन के लिए सहायक कलक्टर फास्ट ट्रेक कार्ड आकांक्षा बैरवा प्रभारी अधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास व संबंधित क्षेत्र विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews