उधार में सिगरेट नहीं दी,सिर पर मारी बीयर की बोतल
दुकानदार का सिर फटा,केस दर्ज
जोधपुर,उधार में सिगरेट नहीं दी,सिर पर मारी बीयर की बोतल। शहर के रेलवे स्टेशन के सामने एक जनरल स्टोर पर रात को शराब के नशे मेें पहुंचे कुछ युवकों ने दुकानदार से उधार में सिगरेट मांगी। उधार में सिगरेट देने से मना किया तो दुकानदार के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। जिससे उसका सिर फट गया। उसके पुत्र के साथ भी मारपीट की गई। घटना में उदयमंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है।उदयमंदिर पुलिस थाने में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 4 स 6 में रहने वाले टेकचंद सिंधी पुत्र ईश्वरदास सिंधी की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसकी एक जनरल स्टोर रेलवे स्टेशन के सामने है। जो वह अपने पार्टनर एवं पुत्र अनिल के साथ चलता है।
इसे भी पढ़िए- आंगन में सो रही वृद्धा का गला दबाकर कंठी लूटी
28-29 की रात को चार पांच युवक शराब के नशे में आए। तब दुकान बंद की जा रही थी। युवकों ने वहां आकर उधार में सिगरेट मांगी। तब दुकानदार टेकचंद ने उधार में सिगरेट देने से मना कर दिया। इस पर उन युवकों में एक ने बीयर की बोतल उसके सिर पर मार दी। जिससे उनका सिर फट गया। बीच बचाव में आया पुत्र अनिल के साथ भी मारपीट की। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि युवक सोजजी गेट क्षेत्र की हरिजन बस्ती इलाके से आए थे। वह उन्हें नहीं पहचानता है। उदयमंदिर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाश युवकों की पहचान के प्रयास कर रही है। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं लगे है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews