पुलिस के सहयोग से उम्मेद अस्पताल में बांटे खाने के पैकेट

जोधपुर, श्रीजैन ज्ञान मंडल सेवा ट्रस्ट और जागरूक युवा सेवा समिति सिटी पुलिस द्वारा कोरोनाकाल में सेवा कार्य जारी है। वह लगातार जोधपुर के विभिन्न अस्पतालों में निशुल्क शुद्ध सात्विक जैन भोजन का वितरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में उम्मेद अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों व परिजनों में खाना बांटा गया। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने अपने हाथों से खाने के पैकेट बांटे।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने जैन समाज के सेवा कार्यों की प्रशंसा की। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका अभिवादन कर उन्हें सेवा कार्यों की जानकारी दी।

Food packets distributed in Umaid Hospital with the help of police

इस मौके पर जैन ज्ञान मंडल सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विनय कुमार जैन, संयोजक नितेश कावड़, नवनीत डागा, प्रमोद सोलंकी, अवनीत भंसाली, राजेंद्र भंडारी, महेंद्र वैष्णव तथा जागरूक युवा सेवा समिति के कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश सोनी, द्वारकाप्रसाद दाधीच, गोपाल चौहान, मोंटू सेन, किशन शर्मा, आनंद सोनी, चंद्रप्रकाश, पंकज सिंह, कमल सेन, जितेंद्र सोनी ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम में एडीसीपी भागचंद मीणा, उम्मेद अस्पताल की अधीक्षक डॉ. रंजना देसाई खांडाफलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत, सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीश सोलंकी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – दो और दुकान सीज, ग्यारह हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला

Similar Posts