जोधपुर, सिंधी समाज के आराध्य इष्टदेव झूलेलाल का प्राकट्योत्सव व अवतरण दिवस चेटीचंड पर्व मंगलवार को शहर के सभी झूलेलाल मंदिरों में सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण के चलते व धारा 144 की पालना करते हुए सभी मंदिरों में कुछ लोग और पदाधिकारी पहुंचे तथा भगवान झूलेलाल की आरती की। मंदिरों में ध्वजा चढ़ाई गई। चेटीचंड पर्व पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा भी कोरोना गाइडलाइन के कारण स्थगित कर दी गई।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरा पुलिया स्थित झूलेलाल महल में सिन्धी सेंट्रल पंचायत, संत नामदेव ट्रस्ट की ओर से सुबह अभिषेक व ध्वजारोहण किया गया। बाद में 16 सेक्टर स्थित सिन्धी पंचायत भवन में ध्वजा चढ़ाई गई। शाम को बहिराणा हुई। इस अवसर पर मन्दिर में सजावट की गई व बाबा शंकरदास, पंचायत अध्यक्ष राम तौलानी, महासचिव लक्ष्मण खेतानी, सिन्धी गुरु संगत दरबार अध्यक्ष मुरली गंगवानी, प्रभू ठारवानी, पूनम मोतियानी सहित सेवादारों द्वारा अरदास की गई।

सोजती गेट स्थित झूलेलाल मन्दिर में बाबा नारुमल मण्डली के सानिध्य में पूजन के बाद ध्वजा चढ़ाई गई। बाबा जयरामदास, भगवानदास मुरजानी तथा मण्डली सहयोगीयों द्वारा पंजड़े (बहिराणा साहिब) की प्रस्तुति दी गई। सरदारपुरा नौवीं सी रोड स्थित मन्दिर में माल्यार्पण के आयोजन के बाद ध्वजारोहण हुआ।

सुभाष चौक रातानाडा स्थित सिन्धी धर्मशाला में बाबा हरीश तौलानी व पंचायत अध्यक्ष हरीश कारवानी के नेतृत्व में भोग लगाकर ध्वजा चढ़ाई गई। सिन्धी पंचायत प्रताप नगर अध्यक्ष अशोक मूलचन्दानी, महासचिव प्रदीप वरदानी ने बताया कि पंचायत पदाधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण हुआ। सिन्धु महल में कन्हैयालाल टेवानी व पं. राजा शर्मा, राजकुमार आसुदानी, हरीश लालवानी, हरीश भेरवानी व समाज बन्धुओं द्वारा सुबह ध्वजारोहण व भजनों का कार्यक्रम हुआ। सेक्टर 9 स्थित नमेश्वर महादेव मन्दिर में भगवान झुलेलाल की मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा बालानी परिवार द्वारा की गई। लक्ष्मण बजाज सिन्धी स्वर्गाश्रम में भगवान झूलेलाल को नये वस्त्र धारण कराए गए व माल्यार्पण किया गया।
समाज के नारायण खटवाणी व जेठानन्द लालवानी ने बताया कि इसी प्रकार शक्ति नगर सिन्धी पंचायत भवन में महिला मण्डली द्वारा धर्मिक कार्यक्रम हुए। शहीद हेमू कालानी चौराहे के पास सिन्धी गुरु संगत दरबार, सरदारपुरा प्रथम ए रोड अमरलाल मन्दिर, मधुबन बासनी, रसालारोड खोड़ी पंचायत, सिन्धु सत नगर (श्रीराम नगर) में भी ध्वजारोहण हुआ। अन्य सभी बड़े आयोजन कोरोना के कारण गाइड लाइन की पालना करते हुए निरस्त किए गए।

सिंधी समाज के लोगों ने अपने घरों में भी भगवान झूलेलाल की आरती की, भजन प्रस्तुत किए तथा फोन पर बधाइयां दी। सेवा शिविरों में भगवान झूलेलाल की प्रसाद तहरी कोहिर मीठे चावल और छोले जरूरतमंदों को वितरित किए गए। वैश्विक महामारी में जूझ रहे लोगों के लिए शीघ्र स्वस्थ लाभ कामना के लिए अरदास की गई।