Doordrishti News Logo

पेयजल लाइन से पानी चुराने वाले पांच लोग गिरफ्तार,जमानत पर रिहा

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।पेयजल लाइन से पानी चुराने वाले पांच लोग गिरफ्तार,जमानत पर रिहा।शहर की विवेक विहार पुलिस ने पानी चोरी के एक प्रकरण में पांच लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस बारे में गत साल जलदाय विभाग के जेइएन की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी।

इसे भी पढ़ें – पांचवे दिन धरना जारी,कल से समस्त अस्पतालों में काली पट्टी बांध करेंगे समर्थन

विवेक विहार पुलिस थाने के एएस आई ओमप्रकाश ने बताया कि गत साल जलदाय विभाग के जेइएन सुरेश प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि सालवास कुड़ी होद से निकल रहे रही पेयजल लाइन से लोगों द्वारा पानी का अवैध कनेक्शन कर पानी को चुराया जा रहा है। इस पर नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई।

एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि प्रकरण में भाकरासनी निवासी अर्जुन राम राव,विक्रम विश्रोई,श्याम लाल विश्रोई,श्रवण मेघवाल एवं कानाराम भील को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से बाद में उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Related posts: