फाटक कूदकर घर में घुसा दो कारों के शीशे फोड़ेे

गाड़ी चालकों ने बदमाश को पकड़ पुलिस के हवाले किया

जोधपुर,(डीडी न्यूज)फाटक कूदकर घर में घुसा दो कारों के शीशे फोड़ेे। शहर के रातानाडा भाटी चौराहा के समीप एक घर में 31 दिसम्बर की रात को बदमाश फाटक कूद कर घुस गया। पेड़ पौधों के लिए लगा रखी ईंटों से दो कारों के शीशे फोड़ डाले। वाइपर आदि को भी तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें – साइकिल कारोबारी वृद्ध को मनी लाड्रिंग केस का झांसा देकर 17.30 लाख की ठगी

गाडिय़ों के शीशे फूटने की आवाज पर गाड़ी के चालक बाहर आए तब बदमाश को पकड़ लिया गया। इस पर उसे रातानाडा पुलिस के हवाले किया गया। इसमें किसी रंजिश होने की भी आशंका जताई जाती है। पीडि़त ने घटना को लेकर रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी है।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि भाटी चौराहा के पास रहने वाले हरेंद्रप्रताप पुत्र दौलतराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि 31दिसम्बर की देर रात में एक शख्स उसके घर की फाटक को कूद कर अंदर घुस गया और वहां पेड़ पौधों के लिए लगा रखी ईंट पत्थरों से वहां खड़ी उसकी दो कारों के शीशे फोड़ दिए। कार पवनपुत्र टेवल्स नाम से रजिस्टर्ड है।

बदमाश ने वाइपर आदि भी तोडऩे के साथ कार की छत पर पत्थर ईंट आदि रख दिए। कारों की आगे पीछे और साइड के कांच तोड़ दिए। बाद में आवाज सुनकर उनके चालक हेमाराम और जेसराम बाहर आए। उन्होंने बदमाश का पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। कारों के शीशे फोडऩे के पीछे किसी रंजिश की आशंका भी जताई जाती है। पकड़े गए आरोपी से फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है।