निजी बस स्टेण्ड पर युवक पर कातिलाना हमले के पांच आरोपी गिरफ्तार
ठेलों और स्कार्पियो को आग लगाने में भी नामजद है आरोपी
जोधपुर, शहर की प्रतापनगर पुलिस ने हत्या प्रयास के एक प्रकरण में पांच लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी हाल ही में प्रतापनगर में ठेलों और सूरसागर गेंवा में एक स्कार्पियो को आग में भी नामजद बताए गए हैं, जिस प्रकरण में अभी जांच की जा रही है। फिलहाल अभियुक्तों को हत्या प्रयास वाले प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 11 फरवरी को फनवर्ल्ड के सामने राजीव गांधी नगर के रहने वाले कैलाश पुत्र राजूराम की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि वह प्रतापनगर प्राइवेट बस स्टेण्ड के पास खड़ा था तब पांच छह लोग हाथों में बैसबॉल के बल्ले, पाइप आदि लेकर आए और उस पर कातिलाना हमला किया।
इस पर हत्या प्रयास में मामला दर्ज करते हुए नामजद हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम में शामिल एसआई प्रहलादसिंह,कांस्टेबल शंकर कुमावत,विश्वप्रतापसिंह एवं हरीराम ने मिलकर आज पांच आरोपियों सूरसागर राजबाग हरिजन बस्ती के रहने वाले अनिल चांवरिया पुत्र ओमप्रकाश, मनीष चांवरिया पुत्र महेश चांवरिया,विरेंद्र उर्फ विक्की पुत्र महेश चांवरिया,चंद्रप्रकाश पुत्र रामदीन एवं भूरटिया के अनिल पुत्र प्रेेमाराम वाल्मिकी को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार की रात को प्रतापनगर टेंपों स्टेण्ड के समीप ठेलों और सूरसागर बाइपास गेंवा में एक घर के बाहर खड़ी स्कार्पियो को आग लगाने में यही लोग नामजद हैं। इन प्रकरणों में तफ्तीश की जा रही है। फिलहाल इन्हें कैलाश द्वारा दर्ज करवाए हत्या प्रयास के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews