. जोधपुर, नगर निगम उत्तर की नव निर्वाचित बोर्ड की पहली ही बैठक सोमवार को महापौर कुंती देवड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पत्रकारों और कच्ची बस्ती के नियमन की मांग उठी, सार्वजनिक शौचालयों की बुनियादी मांग को भी मजबूती के साथ रखा गया। वार्ड 31 से कांग्रेस के पार्षद हसन खान ने नगर निगम की पहली ही बैठक में अपने इरादे जाहिर कर दिये। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन और मुख्यमंत्री की रीति-नीति के अनुसार व आम नागरिकों से किये गये वादों पर पूरी मजबूती के साथ काम किया जायेगा। पार्षद हसन खान ने अपने प्रथम उद्बोधन में महापौर और बोर्ड मेम्बरान का स्वागत करते हुये जोधपुर में पत्रकारों के लिये प्रेस क्लब का अपना भवन सुलभ करवाने की मांग रखी। पार्षद हसन खान ने सुझाव रखा कि सोजती गेट निगम भवन में प्रेस क्लब के लिये स्थान सुलभ करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले निगम बोर्ड ने कच्ची बस्तियों की उपेक्षा की जिसकी वजह से अधिकतर गरीब लोग पट्टों से वंचित रह गये जबकि मुख्यमंत्री गरीब को छत सुलभ करवाने के लिये हमेशा जोर देते रहे हैं। अब समय आ गया है कि आम गरीब लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरा जाए।