• कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से शांतिपूर्वक आग्रह करने का निर्देश
  • रोडवेज का संचालन रहेगा बंद
  • रेलवे ने किए विशेष बंदोबस्त

जोधपुर, दिल्ली में चल रहे आंदोलन को लेकर किसान संगठनों के 8 दिसम्बर को भारत बंद के आह्वान के समर्थन में कांग्रेस खुलकर मैदान में आ गई है। दिनभर के असमंजस के बाद जयपुर से निर्देश मिले कि कार्यकर्ता पूर्ण सक्रियता के साथ शांतिपूर्वक बंद को सफल बनाने में सहयोग करें।इसके बाद निर्वतमान जिलाध्यक्ष सईद अंसारी ने कार्यकर्ताओं की शाम को बैठक लेकर कल की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए। अंसारी ने बताया कि कांग्रेस पूरी तरह से किसानों के साथ है। किसान आंदोलन के आह्वान पर कल के प्रस्तावित बंद को पूर्णतया सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता कल बाहर निकलेंगे और लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का शांतिपूर्वक अनुरोध करेंगे। सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके प्रो.अयूब खान ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्षदों को बंद में शांति पूर्वक तरीके से सहयोग देने के निर्देश प्रदान किए गए है। मुख्यमंत्री के गृहनगर में कांग्रेस के नेता इस मसले पर दिनभर चुप्पी साधे रहे और जयपुर से निर्देश मिलने का इंतजार करते रहे। शाम को जयपुर से निर्देश मिलने के बाद कांग्रेस में यकायक सक्रियता बढ़ गई। आनन-फानन में बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया गया। पार्टी की तरफ से बार-बार सभी से कहा गया कि बंद को पूर्णतया शांतिपूर्वक रखने में सहयोग प्रदान करना है। किसी स्तर पर बंद का विरोध करने वाले किसी व्यक्ति के साथ नहीं उलझना है। जोधपुर संभाग के किसान अपना अलग से संगठन बनाने की बजाय राजनीतिक दलों से ही जुड़े रहते आए हैं। ऐसे में भारतीय किसान संघ के अलावा कोई अन्य मजबूत संगठन नहीं। भाजपा से जुड़ा होने के कारण भारतीय किसान संघ इस आंदोलन से स्वयं को अलग कर रखा है। हालांकि किसानों की कुछ मांगों का उन्होंने समर्थन कर केन्द्र सरकार से सुधार की मांग अवश्य की।एक-दो सरपंचों ने बंद के समर्थन में विज्ञप्ति अवश्य जारी की है, लेकिन शहर में उनका कोई संगठन नहीं है। हालांकि इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट अवश्य सक्रिय है और वह बंद का समर्थन करने वाले कुछेक लोगों से संपर्क साध उनसे रणनीति का पता करने में जुटा है।

बंद के दौरान प्रदेश में रोडवेज बसों का संचालन बंद रहेगा
भारत बन्द के दौरान मंगलवार को 2 बजे तक राजस्थान रोडवेेेज का संचालन बंद रहेगा। बसों की सुरक्षा के तहत रोडवेज प्रबंधन ने निर्देश दिए। रेलवे ने भी बंद को लेकर किये विशेष बंदोबस्त। कंट्रोल रूम स्थापित, स्टेशन पर उचित खान पान की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।