Doordrishti News Logo

जोधपुर, अग्निशमन कमेटी नगर निगम के अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान ने पार्षदों के साथ बासनी व शास्त्रीनगर अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण किया। बासनी अग्निशमन केंद्र के प्रभारी बंशीदास को उन्होंने निरीक्षण के दौरान वहां कमियों को दूर करने को कहा। केंद्र प्रभारी बंशीदास ने बताया कि कई गाड़ी पुरानी है जिस कारण आए दिन परेशानी हो रही है। यहां पर पानी की ट्यूबवेल नहीं होने के कारण कई बार बड़े अग्निकांड होने के कारण गाड़ियों को दूसरी जगह से पानी भरकर लाना पड़ता है। इस पर अध्यक्ष अशोकसिंह ने दक्षिण महापौर से बात कर जल्दी ही इस समस्या का समाधान करने को कहा। निरीक्षण के दौरान में पार्षद पुरुषोत्तम आचार्य, दलपत वैष्णव, क्षेत्रीय पार्षद सुरेश मेघवाल, रमेश प्रजापत आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े :- दो प्रतिष्ठान सीज, 24 चालान काटे

Related posts: