टायर गोदाम और स्टील फैक्ट्री में लगी आग से मची अफरातफरी
एक दर्जन से ज्यादा दमकलें देर रात तक आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रही
जोधपुर, शहर के सांगरिया स्थित एक टायर गोदाम में बुधवार की रात को आग लग गई। इसके बाद बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक स्टील फैक्ट्री में आग लग गई। दोनों आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी थे। एक दर्जन से ज्यादा दमकलों ने कई फेरे लगा दिए। महापौर दक्षिण की वनिता सेठ भी जायजा लेने पहुंची। पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण पता नहीं चला है। शार्ट सर्किट या पटाखों की चिंगारी से आग लगने का कारण माना रहा है।
ये भी पढ़ें- शहर में दो दिनों में लगी 4 दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आग
बासनी औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण में सांगरिया बाइपास स्थित टायर गोदाम फैक्ट्री में बुधवार शाम आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले पास के कबाड़ गोदाम में लगी। इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण करते हुए टायर गोदाम फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद बासनी फायर स्टेशन और अन्य 5 स्टेशन से भी फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास जारी है।
अब तक एक दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंच चुकी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण पटाखा चिंगारी बताया जा रहा है। बासनी क्षेत्र में स्टील फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना की सूचना पर महापौर दक्षिण वनिता सेठ और आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित मौके पर पहुंचे और तत्परता के साथ आग बुझाने का कार्य कर रहे दमकल कर्मियों का हौसला बढ़ाया। शहर के संगरिया क्षेत्र में स्थित एक टायर फैक्ट्री में देर शाम आग लग गई, दमकल कर्मी यहां आग बुझाने का कार्य कर रहे थे कि तब बासनी क्षेत्र में स्थित स्टील फैक्ट्री में भी आग लग गई।
ये भी पढ़ें- दीपावली पर सजावट व मनोहारी रोशनी के पुरस्कार बांटे
दोनों जगहों पर नगर निगम की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। महापौर वनिता सेठ ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान पार्षद योगेश व्यास भी मौजूद थे। बताया गया कि आग को काबू करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा दमकलों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग से फैक्ट्री और गोदाम के भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इधर आग लगने की जानकारी पर आस पास के लोगों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि टायर गोदाम और स्टील फैक्ट्री के कर्मचारी इन दिनों गांव गए हुए हैं। अन्यथा जनहानि से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
