Doordrishti News Logo

सर्पदंश से महिला कृषक की मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सर्पदंश से महिला कृषक की मौत। जिला ग्रामीण के आसोप उपखंड क्षेत्र के रडोद गांव में एक महिला कृषक की सांप के काटने से इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार रडोद गांव में 42 वर्षीय बलुदेवी पत्नी जोधाराम जाट गत 18 अक्टूबर को खेत में काम कर रही थी तब किसी जहरीले सांप के काटने से अचते हो गई। उसे तत्काल उपजिला अस्पताल लाया गया।

पीपाड़ शहर में लापता अध्यापक का शव टांके में मिला

जहां प्राथमिक उपचार के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अब उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Related posts: