• दिनदहाड़े महिला के अपहरण का मामला
  • अपहृताओं को पकड़ऩे वाले पुलिस कर्मी सम्मानित

जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड इलाके में रविवार को एक तलाकसुदा महिला का दिनदहाड़े अपहरण हुआ था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। महिला से दोस्ती के चलते अपहरण की आशंका जताई जाती है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट एवं राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने के केस हो रखे हैं। पुलिस ने अब तक तीनों को अपहरण के केस में गिरफ्तार नहीं किया। उन्हें शांतिभंग में पकड़ा जाकर जेल भिजवाया गया है। इधर मंगलवार को महिला के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करवाए जाएंगे।

सोमवार को अपहृर्ताओं को पकड़ऩे वाले पुलिसकर्मियों को रिवार्ड देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में मां के साथ जा रही 30 वर्षीय महिला का स्कार्पियो सवार तीन बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। दिनदहाड़े अपहरण होने से इलाके में दहशत फैल गई। इधर अपहरण की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने पूरे कमिश्नरेट के थाना इलाकों में नाकाबंदी कराई। पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से 1 घंटे के भीतर बनाड़ थाना इलाके में महिला को दस्तयाब कर लिया गया।

मामले में पुलिस ने बोरानाडा थाना इलाके के तिरुपति नगर रहने वाले सुनील राव पुत्र किशोर राव, बासनी सिलावट का निवासी जेठालाल पुत्र दल्लाराम और बासनी सिलावट निवासी अशोक राव पुत्र फगलुराम को गिरफ्तार किया गया था। चौहाबो थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है आरोपी सुनील राव की महिला से दोस्ती थी। जिसकी चलते उसने अपने साथियों संग मिलकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। सुनील और जेठालाल के खिलाफ पहले भी तीन चार प्रकरण दर्ज हो रखे हैं। तीनों को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। महिला के मंगलवार को मजिस्टे्रट बयान करवाए जाएंगे।

पुलिसकर्मी सम्मानित

पुलिस आयुक्त जोसमोहन ने इस घटना में अपहृर्ताओं को पकडऩे वाले एएसआई कुशालराम, एएसआई ओमाराम, कांस्टेबल गणेशराम को 501 रूपए एवं प्रशंसा पत्र देकर आज सम्मानित किया। इनकी सराहनीय भूमिका से अपहृर्ता पकड़े गए थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews