farmers-uphaar-yojana-lottery-drawn

कृषक उपहार योजना की लॉटरी निकाली

जोधपुर,कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) भगत की कोठी,जोधपुर के सभागार कक्ष में राजस्थान सरकार और कृषि विपणन निदेशालय द्वारा संचालित ‘‘कृषक उपहार योजना 2020-21’’ के अन्तर्गत उपस्थित अधिकारियों,किसानों,व्यापारियों एवं मण्डी कार्यकर्ताओं के समक्ष मंगलवार को लॉटरी निकाली गई।

इसमें कृषि उपज विक्रय करने हेतु मण्डी में लेकर आने वाले कृषकों को ई-नाम पोर्टल के माध्यम से मण्डी गेट पर ई-बिक्री एवं फसल बिक्री के बाद ई-भुगतान प्राप्त करने पर निःशुल्क ई-उपहार कूपन मण्डी समिति के माध्यम से 1 जनवरी से 30 जून तक जारी किए गए थे।

मंगलवार को मण्डी समिति के सभागार में राज्य सरकार द्वारा लॉटरी खोलने के लिए गठित कमेटी में शामिल डॉ. झब्बर सिंह प्रशासक, कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) भगत की कोठी जोधपुर, सुरेन्द्र सिंह सचिव राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) जोधपुर एवं दुर्गाराम जाखड़ सचिव कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) भगत की कोठी की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई।

मण्डी सचिव दुर्गाराम जाखड़ ने बताया कि ई-पेमेन्ट की विक्रय पर्ची पर जारी कूपनों में प्रथम पुरस्कार देचू निवासी कमल सिंह को 25 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार सिवाना निवासी गोरधन दास को 15 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार जैसलमेर निवासी तोपाराम को 10 हजार रुपये का मिला। गेट पास की विक्रय पर्ची पर जारी कूपनों की लाटरी में प्रथम पुरस्कार पादरला निवासी नेमाराम को 25 हजार रुपये,द्वितीय पुरस्कार फलौदी निवासी गोविन्द को 15 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार मोहनगढ़ निवासी प्रेम सिंह को 10 हजार रुपये का मिला।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews