Doordrishti News Logo

फ्लिप कार्ट से खरीदी नकली पिस्टल, दो व्यक्तियों से 4.20 लाख लूटे

पांच लोग हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में नौकरी छोड़ ज्यादा रुपये कमाने के चक्कर में पहुंचे हवालात

जोधपुर,शहर की कुड़ी पुलिस ने लूट की दो घटनाओं का रविवार को एक साथ खुलासा करते हुए चार लोगों को पकड़ा है। एक बालक को संरक्षण में लिया गया है। बड़ी बात यह है कि लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए हैण्डीक्राफ्ट की नौकरी छोड़ी थी और बाजार से 15 सौ में नकली पिस्टल खरीदी, फिर दिया वारदातों को अंजाम। पुलिस अब लुटेरों से गहन पड़ताल में जुटी है।

आरंभिक पड़ताल मेें सामने आया कि फैक्ट्री में रुपये कम मिलने के कारण नौकरी छोड़ दी, जिसके बाद उन्होंने लूट की प्लानिंग की। इसके लिए रैकी करना शुरू की और दो जनवरी को एक से ढाई लाख रुपये और दूसरी वारदात 16 जनवरी को की,जिसमें दो लाख 20 हजार रुपये लूट लिए। दोनों वारदातें कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र की हैं। आरोपियों ने दोनों वारदातें कबूल कर ली हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि दोनों लूट के मामले में पुलिस ने टीम गठित की।

ये भी पढ़ें- जोधपुर माली संस्थान के चुनाव संपन्न

सीसीटीवी व पूछताछ और बाइकों के रंग और आरोपियों के हुलिए के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की। इसमें लूट करने वाले 4 मजदूर कुड़ी के रहने वाले विकास बिश्नोई,सोनू प्रजापत,अनिल प्रजापत, नरेंद्र प्रजापत को गिरफ्तार किया। पांचवे नाबालिग को संरक्षण में लिया है। लूट की दोनों वारदातों में इस्तेमाल की गई दो बाइक,नकली पिस्टल जब्त कर ली है। आरोपियों से लूट की रकम 4 लाख 70 हजार रुपए बरामद करने की कोशिश की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि चारों आस-पास के क्षेत्र के हैं।

थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि ये सब झालामंड में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में मजदूरी करते थे। करीब दो महीने पहले रुपये कम मिलने के कारण नौकरी छोड़ दी। ऐसे में इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची। इसके लिए एक महीने पहले फ्लिपकार्ट से 1500 रुपए में नकली पिस्टल मंगवाई और लूट की दो वारदातों को अंजाम दे डाला।

ये भी पढ़ें- पहाड़ी इलाकों में चला क्लीनलीनेस ड्राइव अभियान

झालामंड में पहले कबाड़ी से लूटे थे रुपये

एसीपी जेपी अटल ने बताया कि 2 जनवरी को झालमंड बाइपास पर कबाड़ी का गोदाम चलाने वाले राजू बनिक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शाम 6.45 बजे वे अपने गोदाम पर था। तभी दो बाइक पर 5 आरोपी आए और उसे पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद छीना-झपटी करने लगे और गल्ले में रखे ढाई लाख रुपए निकाल लिए और बाइक से फरार हो गए। उन्होंने अपनी बाइक गोदाम से काफी दूर खड़ी की थी। इसलिए बाइक के नंबर नहीं देख पाया। पुलिस लूट के आरोपियों की तलाश कर ही रही थी कि तभी 16 जनवरी को एक और वारदात हो गई।

मनी ट्रांसफर कारोबारी को भी लूटा

17 जनवरी को झालामंड में स्टेशनरी एवं मनी ट्रांसफर कारोबारी दुकान मालिक वीरेंद्र प्रजापत ने लूट का केस दर्ज कराया था। पीडि़त वीरेंद्र प्रजापत ने बताया कि 16 जनवरी को रात 9.45 बजे वे दुकान बंद कर घर जा रहा था। तभी बाइक पर आए 4 बदमाशों ने उन्हे रोका और पिस्टल दिखाकर दिन भर का कलेक्शन 2 लाख 20 हजार रुपयों से भरा बैग छीन लिया। सभी आरोपी बाइक पर आए थे।

काले रंग की बाइक से आए पकड़ में

थानाधिकारी सुमेरदान ने बताया कि लूट की दोनों वारदातें एक जैसी थी। पुलिस को सिर्फ इतनी जानकारी मिली थी कि आरोपियों के पास एक बाइक काले रंग की अपाचे है। जिसके बाद अपाचे कंपनी की बाइक के नंबर निकाले,आसपास इस तरह की जितनी भी बाइक हैं,उनका पता किया और आरोपियों तक पहुंची। एडीसीपी पश्चिम हरफूल सिंह के सुपरविजन में गठित टीम की कार्रवाई में मुख्य भूमिका कांस्टेबल धीरज,रामनिवास और लोकेश की रही।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

अमरीका में पकड़ा गया लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा जग्गा

October 27, 2025

शादी का कार्ड बांटने का पता पूछने के बहाने महिला से कंठी लूटी

October 27, 2025

दुकान पर आकर युवक पर कातिलाना हमला,चाकू मारा

October 27, 2025

गलत दिशा से आई निजी बस ने एसयूवी को लिया चपेट में एक की मौत 36 घायल

October 27, 2025

पाक विस्थापित का मर्डर: घर के आंगन में पड़ा मिला शव,हाथ पैर बांधे हुए

October 27, 2025

राम अवतार विद्यालय वुशु राजस्थान टीम के कोच नियुक्त

October 27, 2025

योजनाओं का क्रियान्वयन और समय का संयोजन ही परिणाम देता है-विजयानंद

October 27, 2025

युवा यादव महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

October 27, 2025

जोधपुर: वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो विस्तार के लिए 195 करोड़ रुपए और मंजूर

October 27, 2025