- अपलोड की अश्लील फोटो
- बैंगलुरु से पकड़ा गया
जोधपुर, शहर की देवनगर पुलिस ने एक मामले में एक महिला के इंस्टाग्राम की फर्जी आईडी बना उसमें अश्लील फोटो अपलोड करने के मामले का खुलासा किया। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि आरोपी ने महिला के इंस्टाग्राम की आईडी से मिलती- जुलती आईडी बना डाली। उसके बाद उसमें अश्लील फोटो अपलोड भी कर दी। इतना ही नहीं उन अश्लील फोटो के साथ महिला की फोटो भी अपलोड कर दी।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उस फेक आईडी की जांच शुरू की जिस पर वह फेक आईडी बेंगलुरु में बनाना सामने आया। जिस पर पुलिस की एक टीम को बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने मंगलवार को पूनाराम पुत्र सोहन लाल सीरवी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से जिस मोबाइल से फर्जी आईडी बनाई उसे भी बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मौज शौक के लिए फर्जी आईडी बनाई थी।
>>> कांग्रेस सेवादल ने धरना देकर हस्ताक्षर अभियान चलाया
