फैक्ट्री कर्मी दंपति व साथी पर एल्युमिनियम का सामान चुराने का आरोप
- फुटेज में दिखी कारस्तानी
- केस दर्ज हुआ
जोधपुर,फैक्ट्री कर्मी दंपति व साथी पर एल्युमिनियम का सामान चुराने का आरोप। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री से एल्युमिनियम की प्लेटस और रॉड चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज में पता लगा कि फैक्ट्री में काम करने वाले दंपति और उसके साथी ने माल चुराया है। इस पर अब मैनेजर की तरफ से चोरी का केस दर्ज करवाया गया।भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि 2च मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी अमन सिंह पुत्र दिगम्बर सिंह की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – निजी कोचिंग संस्थान की नाबालिग छात्रा का फेक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
इसमें बताया कि वह एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।फैक्ट्री से लोहा, एल्युमिनियम, पत्थर आदि के हैण्डीक्राफ्ट आइटम एक्सपोर्ट इंपोर्ट किए जाते हैं। यहां फैक्ट्री में गत दिनों एल्युमिनियम की 15 रॉडस एवं 5 प्लेटस चोरी हो गई। फैक्ट्री के सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता लगा कि काम करने वाली एक महिला,उसका पति ताराचंद एवं अन्य ने मिलकर यह सामान चुराया है। चोरी गए सामान कीमत तकरीबन 35 हजार रुपए है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews