सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों पर जताया आक्रोश

जोधपुर, ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन तथा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन द्वारा सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों से मजबूर होकर बजट प्रस्तुत के दिन निगमीकरण, निजीकरण, एनपीएस, डीए. फ्रिज, एनडीए सीलिंग के विरोध में रैली निकालकर रेलवे स्टेशन के बाहर आक्रोश जताया गया। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि वर्तमान सरकार पूर्णतया श्रमिक विरोधी है तथा इसकी कथनी व करनी में फर्क है। यह कहती रहती है कि निजीकरण नही करेंगे लेकिन इसने अपने बजट में भी निजीकरण करने के लिए फण्ड का प्रावधान किया है। निजीकरण व निगमीकरण होने से न सिर्फ कर्मचारियों का बल्कि मजदूर, किसानों तथा आम जनता को भी रेल का सफर करना महंगा तथा असुरक्षित हो जायेगा। सभा को जसबीर सिंह चौधरी, हनुमानदास वैष्णव, उदय कुमार पाण्डेय, के.जे.अय्यर, नरेन्द्रजीत सिंह, बंशीलाल भाटी, साबिर खां खोखर ने सम्बोधित करते हुए सभी को संगठित होकर सरकार से संघर्ष करने के लिए आह्वान किया। परमानन्द गुर्जर ने सभा का संचालन किया। मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में रामनिवास चौधरी, सुनील टाक, बजरंग सिंह राठौड़, बन्ने सिंह पंवार, राजेश शर्मा, अशोक सिंह मेडतिया, महेन्द्र सिंह चारण, उपेन्द्र कुमार, देवीलाल चौहान, प्रवीण सिंह सोढा, कमरूदीन, कमलकान्त पुनिया, विक्रम सिंह मांगलिया, गजे सिंह, महेन्द्र सिंह, अमर सिंह मीना, बिलाल खां, दीपक शर्मा, हारून, राजीव मेवाडा, राजूराम सिंगोदिया, सूर्यकान्त पाण्डेय सहित शाखाओं के पदाधिकारियों, डेलीगेटों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Similar Posts