जेडीए में कार्यकारी समिति की बैठक सम्पन्न

जोधपुर, कमर उल जमान चौधरी आयुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण एवं अध्यक्ष कार्यसमिति की अध्यक्षता में जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक के निर्णयोंकी पुष्टि की गई। तत्पश्चात् बैठक में जोधपुर शहर के नियोजित विकास एवं नियमानुसार सभी जोन के जोनल प्लान पूर्ण करते हुए लागू किए जाने से पहले निदेशक आयोजना द्वारा पीपीटी के माध्यम से ड्राफ्ट जोधपुर मास्टर डवलपमेन्ट प्लान-2031 का प्रजेंटेशन दिया गया। जोधपुर मास्टर डवलपमेंट प्लान-2031 (प्रारूप) पर निर्धारित अवधि में आमजन, जनप्रतिनिधियों, विशिष्टजन इत्यादि से प्राप्त सभी सुझावों एवं आपत्तियों का अवलोकन करते हुए विस्तृत रिर्पोट तैयार की जा चुकी है। जिनको मास्टर प्लान में यथा संभव समायोजित कर चर्चा करते हुए अनुमोदन हेतु प्राधिकरण बैठक में रखने की अनुशंशा की गई। प्राधिकरण द्वारा अन्तिम रूप से अनुमोदन होने के पश्चात् इसका गजट नोटिफिकेशन करवाया जा सकेगा। मास्टर प्लान का गजट नोटिफिकेशन होने की दिनांक से प्रभावी होगा। बैठक में जोधपुर के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आॅडिटोरियम निर्माण हेतु डीपीआर बनाने हेतु तथा जोन उत्तर के जोनल डवलपमेंट प्लान के कन्सलटेन्सी कार्य के लिए टर्म आॅफ रेफ्रेन्स अनुमोदन एवं कन्सलटेन्ट नियुक्त करने हेतु प्रशासनिक एवं तकनीकि स्वीकृति हेतु चर्चा की गई। बैठक में घोड़ा घाटी से मेहरानगढ़ तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य के प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति के संबंध में, प्राधिकरण के जोन पश्चिम में कायलाना झील के चारों ओर सड़क निर्माण हेतु प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति के संबंध में तथा बरकतुल्ला खां स्टेडियम के दक्षिण पैवेलियन के पुनरूद्धार कार्यों हेतु प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सचिव हरभान मीणा, उपसचिव राकेश कुमार शर्मा कलेक्टर कार्यालय से एसीईएम अपूर्वा परवाल, पुलिस निरीक्षक कैलाश दान, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी डीएच चौहान, अधीक्षण अभियन्ता जेडीवीवीएनएल एमएस चारण, पर्यटन अधिकारी चिमाराम प्रजापत, अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी सुनिल हर्ष, अधिशाषी अभियन्ता डिस्काॅम ओपी सुथार, सहायक अभियन्ता नगर निगम नवनीत राज त्रिवेदी, निदेशक वित्त ओपी सिरवी, निदेशक आयोजना राजेश वर्मा, निदेशक विधि जगदीश कुमार, उपायुक्त जेडीए राजेन्द्र सिंह चांदावत, नीरज मिश्र, कंचन राठौड़, रोहित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Similar Posts