excellent-budget-for-all-round-and-all-round-development-manisha-panwar

सर्वांगीण एवं चंहुमुखी विकास का शानदार बजट-मनीषा पंवार

बजट प्रतिक्रिया

जोधपुर,आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट को शहर विधायक मनीषा पंवार ने सभी वर्गो के कल्याण हेतु व महंगाई से राहत प्रदान करते हुए खुशहाल राजस्थान बनाने वाला शानदार ऐतिहासिक बजट बताया।

विधायक पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी मांग को मानते हुए चिकित्सा क्षेत्र में जोधपुर के लिये मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी,महात्मा गांधी चिकित्सालय में अत्याधुनिक बर्न यूनिट,मातृ एवं शिशु रोग केन्द्र, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, मथुरादास माथुर चिकित्सालय में 100 बेड का काॅटेज वार्ड ब्लाॅक व ओटी ब्लाॅक,रोबोटिक सर्जरी यूनिट,ऑफ्थेलेमिक सेन्टर ऑफ ऐक्सीलेन्सी की स्थापना,कोरोना के पश्चात मानसिक एवं आर्थिक रूप से पिडितों के लिये मानसिक मजबूती के लिये साईक्रेटिक काॅउन्सिलिंग सेन्टर की स्थापना इसके लिये कुछ समय तक विधायक कार्यालय में भी एनजीओ के साथ मिलकर काॅउन्सिलिंग सेन्टर खोला गया था, जिसके पश्चात मुख्यमंत्री ने अपने संज्ञान में लेकर जोधपुर में भी यह सेन्टर खोलने की घोषणा की जिसके लिये मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत आभार।

ये भी पढ़ें- बजट में लोक कल्याणकारी योजना की घोषणा पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

खिलाडियों की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखने पर स्टेट स्पोर्टस सेन्टर जोधपुर में ऑल वेदर स्विमिंग पूल एवं सिन्थेटिक ट्रेक बनाने की घोषणा की गई। हेरिटेज जोधपुर में पर्यटन को बढावा देने की दृष्टि से प्राचीन धरोहरों को संरक्षित रखने हेतु रानीसर, पदमसर,गुलाब सागर एवं फतेहसागर का जिर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण करने की जो मांग रखी गई उसे भी मुख्यमंत्री ने स्वीकर कर इसके लिये पांच करोड़ की घोषणा की। साथ ही हेरिटेज स्मारक,मंदिर व परकोटे के जिर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण की मांग को भी स्वीकार किया। नवीन डाक बंगला बनाने की घोषणा कर पन्द्रह करोड़ का बजट एवं अर्बन हाट झालामण्ड के पुनःउत्थान एवं विकास के लिये छः करोड की घोषणा कर मुख्यमंत्री जी ने जोधपुर शहर को ऐतिहासिक सौगातें दी हैं।

विधायक पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी योजना में बीमा राशि को बढाकर 25 लाख करना, एक हजार महात्मा गांधी विद्यालयों को खोलना,एक हजार नई इंदिरा रसोई को खोलना,नये आंगणवाडी केन्द्रों को खोलना, 500 रुपये में गैस सिलेण्डर देना,100 यूनिट निःशुल्क बिजली, युवाओं के लिये 500 करोड़ के विकास कल्याण कोष व सभी भर्तियों की परीक्षा शुल्क निःशुल्क, सभी सरकारी कार्मिकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (बोर्ड निगम,काॅपरेशन, विश्विद्यालय अन्य) व ठेका प्रथा को खत्म किया, सड़को के लिए प्रत्येक विधानसभा में दस करोड़ और प्रत्येक निगम में पांच करोड़ आवंटित कर ऐतिहासिक बजट पेश किया। इसके लिए संपूर्ण प्रदेशवासी मुख्यमंत्री का आभारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews