विभिन्न जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को होगी परीक्षा

  • सहायक आचार्य,पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा
  • समुचित परिवहन व्यवस्था के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

जोधपुर,विभिन्न जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को होगी परीक्षा। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा रविवार 7 जनवरी को आयोजित होने वाली सहा.आचार्य,पुस्तकाल अध्यक्ष व शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा में परिवहन व्यवस्था के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जोधपुर आगर द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस परीक्षा में पाली में 3576,सिरोही में 1349,जालौर में 3680,बाड़मेर में 6686,जैसलमेर में 1424 परीक्षार्थी सहित कुल 16715 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें – रुपए भेजने का झांसा देकर ओटीपी नंबर भेजे,खाते से शातिर ने उड़ाए 1.92 लाख

परिवहन व्यवस्था हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित
रोडवेज जोधपुर आगार के मुख्य प्रबन्धक उम्मेदसिंह ने बताया कि इस परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए जिला स्तर से उपरोक्त मार्ग पर विभाग की ओर से पर्याप्त वाहन उपलब्ध करवाए जायेंगे। परीक्षा हेतु समुचित यातायात व्यवस्था व संचालन के लिए जिलेवार नियंत्रण कक्ष प्रभारी नियुक्त किये हैं, जो दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष के लिए प्रभारी अधिकारी श्रवण कुमार दाधीच अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (मो. नम्बर 9413250073) होंगे। नियंत्रण कक्ष के लिए विरेन्द्र सांखला सहायक प्रशासनिक अधिकारी (मो. नम्बर 9460107520) व नरेन्द्र सांगवा कनिष्ठ सहायक (मो.नम्बर 7062120005) को पाली-सिरोही, धर्मवीर सैन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी(मो.नम्बर 9414919595) व किशोर सिंह कनिष्ठ सहायक (मो. नम्बर 9079777246) को जालौर, सुनील सांखला सहायक प्रशासनिक अधिकारी(मो.नम्बर 7737370348) व श्रवणसिंह कनिष्ठ सहायक (मो. नम्बर 9602663603) को बाड़मेर-जैसलमेर,हेतु नियुक्त किया गया है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews