मेरे सपने मेरी उड़ान विषय पर होगी निबंध प्रतियोगिता
बालिका दिवस समारोह 24 को
जोधपुर, श्हर एवं जिले भर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 (ओमिक्रोन) के तहत राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन के लिए जारी निर्देशानुसार वर्चुअल स्वरूप में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस दिन मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि ’मेरे सपने मेरी उड़ान’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता (150 शब्दों में) एवं ‘किशोरी स्वास्थ्य एवं किशोरी पोषण विषय‘ पर स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित होगी जिसमें प्रथम श्रेणी में 10 से 14 वर्ष आयु की किशोरियाँ एवं द्वितीय श्रेणी में 14 वर्ष से अधिक व 18 वर्ष आयु तक की किशोरियाँ भाग ले सकेंगी। इच्छुक प्रतिभागी स्व हस्तलिखित निबंध व स्लोगन लेखन का कार्य कर उसका पीडीएफ बना कर जिला कार्यालय में 24 जनवरी को सांय 4 बजे तक प्रस्तुत कर सकती है।
पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे
जिला कार्यालय की समिति द्वारा मूल्यांकन उपरान्त प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली किशोरी बालिकाओं को क्रमश:2100,1100, 500 रुपए के पुरस्कार 8 मार्च 2022 को अन्तरराष्ट्र्रीय महिला दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
मेधावी विद्यार्थियों का राजीव सेवा केंद्र पर होगा सम्मान
24 जनवरी को राष्ट्र्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय बालिका सम्मान राजीव गांधी सेवा केन्द्र जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में जिले के राजकीय विद्यालयों से शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 में कक्षा 10 एवं 12 उत्तीर्ण उच्च वरीयता प्राप्त 10-10 बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत 10,000 रुपए प्रति बालिका प्रोत्साहन राशि के चैक वितरित कर सम्मानित किया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews