electricity-labor-leader-mandal-dutt-joshi-to-visit-sri-lanka

विद्युत श्रमिक नेता मंडल दत्त जोशी श्रीलंका जाएँगे

जोधपुर, प्रांतीय विद्युत मण्डल मजदूर फेडरेशन राजस्थान इंटक के सेकेट्री जनरल व राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस राजस्थान इंटक के वाइस प्रेसिडेंट मण्डल दत्त जोशी चार दिवसीय सेमिनार में भाग लेने श्रीलंका जाएँगे।
पब्लिक सर्विस इंटरनेशनल (पीएस आई) ग्लोबल यूनियन के साउथ एशिया के रीजनल सेकेट्री आर करनन ने बताया कि मंडल दत्त जोशी श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होने वाली साउथ एशिया रीजनल सेमिनार में भाग लेंगे जिसमें पाँच देशों के श्रमिक नेता भाग लेंगे। मंडल दत्त जोशी इस ग्लोबल यूनियन से जुड़े हुए हैं।

राजस्थान विद्युत प्रसारण मज़दूर कांग्रेस इंटक के प्रांतीय महामंत्री पुखराज साँखला ने बताया कि मण्डल दत्त जोशी 1 नवम्बर 2022 को जोधपुर से कोलंबो जाएँगे, इससे पूर्व भी इंटक नेता जोशी कर्मचारी हितों के लिए कई बार विदेश यात्रा कर चुके हैं। इनके श्रीलंका हेतु चयन की सूचना मिलने पर विद्युत श्रमिकों में ख़ुशी है,जोधपुर के कई उनके कई मित्रों,राजनीतिज्ञों,प्रबुद्ध जनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें – महिला को धक्का देकर चेन चुराई

मंडल दत्त जोशी विद्युत विभाग के श्रमिकों के अलावा कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, विप्रफ़ाउंडेंशन, राजस्थान ब्राह्मण महासभा,कल्लजी आश्रम ट्रस्ट इत्यादि से जुड़े हैं। वर्तमान राज्य सरकार ने उनकी विद्युत श्रमिकों के लिए संघर्ष व श्रमिकों की आवाज़ उठाने व उनके किए गए आंदोलनों को देखते हुए उन्हें श्रम सलाहकार मंडल राजस्थान का सदस्य व संयुक्त व्यवस्था परिषद (जे एमसी) ऊर्जाविभाग का सदस्य तथा ईएसआई अस्पताल विकास समिति का भी सदस्य बनाया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews