सड़क सुरक्षा माह दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 

जोधपुर, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को नई सड़क चौराहे पर बैंड की मधुर स्वर लहरियों के बीच यातायात के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने की कवायद ट्रैफिक पुलिस और सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयोजन में बैंण्डवादन से लोगों का ध्यान आकर्षित किया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का एक अनूठा प्रयास यातायात पुलिस द्वारा किया गया।

Road safety month

सेन्टर फ़ॉर रोड सेफ्टी सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा औऱ दांडिक न्यायविश्वविद्यालय व यातायात पुलिस आयुक्तालय के संयुक्त तत्वाधान में नई सड़क चौराहे पर नो रिफ्लेक्टर नो व्हीकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये गए। सड़क सुरक्षा माह के तीसवें दिन सड़क सुरक्षा माह की मुख्य थीम ‘’सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त जोस मोहन के निर्देशानुसार, राजेश मीना पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय एवं यातायात के सुपरविजन में नाथूसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात के नेतृत्व में यातायात शिक्षा टीम द्वारा नई सड़क चौराहे पर यातायात नियमों के होर्डिग की प्रदर्शनी लगाकर यातायात शिक्षा प्रभारी हनुमान सिह हैड कानि. द्वारा पब्लिक एडेस सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों की जानाकारी देने के साथ आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के 1000 पेम्पलेट्स वितरित किये। यातायात नियमों की पालना करने वाले वाहन चालकों को उच्च अधिकारीयों व गणमान्य नागरिक द्वारा गुलाब का फूल देकर प्रोहत्साहित किया। नई सड़क चौराहे पर सेन्टर फोर रोड सेफ्टी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी जोधपुर के सहयोग से ‘‘नो रिफ्लेक्टर, नो व्हीकल’’ कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस बैरियर व धीमी गति के वाहनों, साईकिल, ठेलों एवं वाहनों पर 400 रिफलेक्टर लगाये गये। कार्यक्रम के दौरान सेन्टर फोर रोड सेफ्टी की उपनिदेशक डां.मीनाक्षी व ओआईसी अरुण शर्मा उपस्थ्ति थे। इसी क्रम में आॅल इण्डियां इंस्टीट्यूट आॅॅॅफ लोकल सेल्फ गवर्नमेन्ट नेशनल फायरमैन एकेडमी जोधपुर के सीनियर सुपर वाईजर शिवप्रसाद व्यास के नेतृत्व में 31 कैडेटस द्वारा हाथों में यातायात नियमों सम्बन्धित तखतियां लेकर नई सड़क चौराहे पर रेड लाईट सिग्नल के दौरान जेब्रा क्रासिग लाईन पर यातायात जागरुकता का सन्देश दिया। सोमवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 514 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही की गई तथा 300 चालानों का प्रशमन कर 1,22,300 रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई।
बुधवार को प्रातः 10 बजे महावीर पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईन के पास अजीत काॅलोनी के सामने रातानाडा में सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा।