जनता डाक अदालत का आयोजन 13 जून को
जोधपुर(डीडीन्यूज),जनता डाक अदालत का आयोजन 13 जून को।भारतीय डाक विभाग के तत्वाधान में 13 जून को पूर्वान्ह 11.00 बजे वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर जोधपुर के कक्ष में जनता डाक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस डाक अदालत में जोधपुर मण्डल में स्थित डाकघरों की डाक सेवा में काउंटर सेवा,मनीआर्डर,बचत बैंक, पार्सल व बीमा कृत वस्तुओं,मूल्य देय वस्तुओं डाक जीवन बीमा,स्पीड पोस्ट,विदेशी डाक वस्तुओं पेंशन संबंधी मामलों में शिकायत व समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
मोबाइल फोन सेवा प्रदाता कंपनियों के लिए निषेधाज्ञा जारी
प्रवर अधीक्षक डाकघर ने बताया कि इन मामलों में कोई शिकायत हो तो शिकायत का पूरा विवरण अर्थात शिकायत कर्ता का नाम,पूरा पता, उस कार्यालय का नाम जिसको पिछली बार शिकायत की गई, उसका पूरा विवरण देते हुए प्रवर अधीक्षक डाकघर,जोधपुर को 10 जून,2025 तक भेज सकते हैं। शिकायत 10 जून,2025 तक वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर,जोधपुर के कार्यालय में प्राप्त हो जानी चाहिए, जिन डाक कर्मचारियों के पेंशन संबंधी मामले अनिर्णित हो,वे भी अपना ब्यौरा भेज सकते है और डाक अदालत में उपस्थित हो सकते हैं।