ईदुल अजहा 10 जुलाई को

ईदुल अजहा 10 जुलाई को

ईदुल अजहा 10 जुलाई को

जोधपुर, काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी अध्यक्ष रूयते हिलाल (चांद) कमेटी और मौलाना शेर मोहम्मद खान रिजवी मुफ्ती ए राजस्थान ने माहे जि़लहिज्जह का चांद नजऱ आने पर आम लोगों को ईदुलअज्हा और आजमीने हज को हज की मुबारकबाद पेश करते हुए बताया कि गुरूवार को आसमान में बादल होने के कारण जोधपुर शहर में चांद नजऱ नहीं आ सका मगर नजदीक़ी इलाकों में साफ मौसम होने की वजह से चांद दिखाई दिया, बालेसर में चांद देखने की शहादत मिलने पर यह ऐलान किया गया कि आगामी रविवार 10 को ईदुलअज्हा (बकरीद) मनाई जाएगी।

हज भी इसी मुबारक महीने में अदा किया जाता है। इस साल शुक्रवार 8 जुलाई को सऊदी अरब के मक्का शहर के नजदीक अरफात के मैदान में हज अदा किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि ईदुलअज्हा के मौके़ पर इस्लामी तौर व तरीक़ों के मुताबिक़ ईद मनाएं। ऐसी कोई नगवार हरकत ना करें जिससे किसी को तकलीफ पहुंचे। कुर्बानी के वक़्त अदब व एहतराम का पूरा ख्याल रखें। ईदुलअज्हा (बकरीद) हमें त्याग, बलिदान और सब्र का पैग़ाम देता है। हमें इस मौक़े पर त्याग, बलिदान और सब्र का परिचय देना है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts