drove-the-car-in-the-middle-of-the-night-rammed-it-on-the-divider

आधी रात को शराब पीकर गाड़ी दौड़ाई,डिवाइडर पर चढ़ा दी

गाड़ी को देवनगर पुलिस ने किया सीज

जोधपुर,शहर के देवनगर पुलिस थाने के सामने रात एक बजे स्कार्पियो चालक ने शराब के नशे मेें धुत्त होकर गाड़ी को दौड़ाया। गनीमत थी कि बीच रास्ते कोई नहीं आया अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता था। गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढऩे के साथ सीमेंट की जालियों को तोड़ दिया। चालक सुरक्षित बच गया। थाने के सामने ही हुई इस घटना पर पुलिस पहुुंची और चालक को नशे में पाए जाने पर उसका मेडिकल करवाया और गाड़ी को सीज कर दिया।

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर ने नौ राज्यों की लड़कियों को ऐप से फांस रखा था

देवनगर पुलिस ने बताया कि रात एक बजे के आस पास एक युवक प्रथम पुलिया से होते हुए दनदनाते स्कार्पियो लेकर निकल रहा था। वह नशे में था और गाड़ी अनियंत्रित होकर बाद में डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे डिवाइडर की सीमेंट जालियां क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर कुछ लोग जमा हो गए। रात की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी पाबूराम ने गाड़ी को सीज करने के साथ युवक रेवतसिंह को नशे में पाया। उसका मेडिकल करवाया गया। गाड़ी को पुलिस ने थाने में खड़ा करवाया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews