गणतंत्र दिवस पर रेलवे स्टेडियम में डीआरएम फहराएंगे ध्वज

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। गणतंत्र दिवस पर रेलवे स्टेडियम में डीआरएम फहराएंगे ध्वज। देश के 76 वें गणतंत्र दिवस पर डीआरएम पंकज कुमार सिंह रविवार को रेलवे स्टेडियम पर होने वाले समारोह में ध्वज फहराकर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

यह भी देखिए – डॉ फतेह सिंह भाटी राज्य स्तर पर होंगे सम्मानित

डीआरएम सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद रेलवे सुरक्षा बल,भारत स्काउट एंड गाइड,सेंट जोंस एंबुलेंस तथा सिविल डिफेंस की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड और ज्ञानोदय स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस पर उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से रेलवे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती रोगियों में मिष्ठान्न व फलाहार का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक सहायक कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं।