डॉ राकेश कर्नावट बने निश्चेतना विभाग के एचओडी

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। डॉ राकेश कर्नावट बने निश्चेतना विभाग के एचओडी। चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग,राजस्थान के आदेशों की अनुपालना में डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज,जोधपुर के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक ने आदेश जारी कर निश्चेतना विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ राकेश कर्नावट को आगामी दो वर्ष की अवधि तक अथवा स्थानान्तरण, त्यागपत्र,सेवानिवृत्ति अथवा अन्य आदेश जारी होने तक,जो भी पहले हो तक के लिये निश्चेतना विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है।

इसे भी पढ़िए – केन्द्रीय बजट पर ग्रुप डिस्कशन का आयोजन

डॉ राकेश कर्णावत इंडियन एसोसिएशन ऑफ एनेस्थीसिया सीटी ब्रांच के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने गहन चिकित्सा में दक्षता हासिल की है। डॉ राकेश कर्नावट के अनेक शोध पत्र राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय जनरल्स में प्रकाशित हो चुके हैं।