Doordrishti News Logo

चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए डोरस्टेप प्रीकाउंसलिंग

जोधपुर,चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए डोरस्टेप प्रीकाउंसलिंग। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जोधपुर महानगर न्याय क्षेत्र में वर्ष 2024 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाईन व ऑफलाईन माध्यम से 14 दिसम्बर को किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – डॉ योगीराज बने मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश चन्द्रशेखर शर्मा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर पुखराज गहलोत के निर्देशानुसार डोर-स्टेप प्रीकाउंसलिंग के लिए गठित पैनल के अध्यक्ष घनश्याम सारस्वत,पैनल अधिवक्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर तथा सदस्य राजेन्द्र कुमार गुर्जर,सामाजिक कार्यकर्ता (अध्यक्ष मदर वर्ल्ड फाउंडेशन ट्रस्ट जोधपुर) द्वारा सोमवार को जोधपुर महानगर न्याय क्षेत्र में स्थित पंचायत समिति के क्षेत्राधिकार के पक्षकारों के मध्य न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों में डोर-स्टेप प्रीकाउंसलिंग करवाई गई।

इस प्रि-काउंसलिंग कैम्प के लिए गठित पैनल के द्वारा विभिन्न प्रकृति के राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों,धारा 138 पराक्राम्य विलेख अधिनियम के प्रकरण,धन वसूली,एमएसीटी,श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद एवं कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम के प्रकरण,बिजली,पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण (अशमनीय के अलावा), पारिवारिक विवाद (तलाक को छोड़कर)। भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण,सभी प्रकार के सर्विस मैटर्स (पदोन्नति एवं वरिष्ठता विवाद के मामलों के अलावा)आदि में लोक अदालत की जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता करवाई गई तथा पक्षकारों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम से प्रकरण के निस्तारण के लिए प्रेरित किया गया।