• वन विभाग शेरगढ़ की नर्सरी में लगाए औषधीय पौधे
  • ग्राम पंचायत चतुरपुरा में ट्रैक्टर से 1400 औषधीय पौधे भिजवाए
  • औषधीय पौधे कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाएंगे

रिपोर्ट – जेपी गोयल

शेरगढ़, मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना घर-घर औषधि योजना एवं वन महोत्सव का उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम रविवार को शेरगढ़ में वन विभाग की नर्सरी में किया गया। विकास अधिकारी डॉ.दीपक कुमार शर्मा ने तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा व कालमेघ आदि पौधों का पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि घर-घर औषधि योजना के तहत प्रदेश के 1.26 करोड़ परिवारों को 5 वर्ष में तीन बार 8-8 औषधि पौधे निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसके तहत शेरगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के 40 हजार राशन कार्ड धारक परिवारों को जिसमें 42 प्रतिशत राशन कार्ड धारक 16533 परिवारों को 31 अक्टूबर तक 8 प्रकार के औषधि पौधे वितरण किए जाएंगे।

घर-घर औषधि योजना महोत्सवपिछले 2 साल से चल रही कोरोना महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने करने के लिए ये पौधे कारगर सिद्ध होंगे। तुलसी भारतीय संस्कृति में पूजनीय माना जाता है जिसका उपयोग 5-7 ताजी पत्तियों के चाय के साथ उबालकर पीने से जुकाम, खांसी व बुखार में सहायता मिलती है। तीन -चार दाने काली मिर्च के चूर्ण के साथ में लेने से मलेरिया रोग दूर होता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

गिलोय तने का दो चम्मच रस शहद के साथ दिन में दो से तीन बार लेने से खांसी व अस्थमा, गुनगुना पानी से त्वचा के कई रोग मधुमेह डायबिटीज ठीक हो जाते हैं। अश्वगंधा के पौधे के चूर्ण को एक चम्मच घी व एक चम्मच शहद के साथ सुबह-शाम भूखे पेट लेने पर शारीरिक कमजोरी, मानसिक तनाव, मांसपेशियों व जोड़ों को ताकत मिलती हैं। कालमेघ के पौधे का एक चम्मच चूर्ण एक कप उबलते पानी में डालकर ढक्कन आंच बंद कर दें। यह गुनगुना रहने पर लेने से हृदय को शक्ति देता है तथा पेट की गैस, कब्ज व मधुमेह में लाभकारी होता है।

घर-घर औषधि योजना महोत्सव

इस दौरान तहसीलदार भारतसिंह राठौड़, विकास अधिकारी डॉ.दीपक कुमार शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मदनसिंह राठौड़, हड़मतसिंह, अशोक कुमार गोयल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शेरगढ़ अध्यक्ष श्रवणसिंह जोधा व भगवान सिंह सहित गणमान्य लोगों ने गिलोय आदि के पौधों का रोपण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत चतुरपुरा के सरपंच किस्तुराराम चौधरी को गांव में वितरण करने के लिए 1400 औषधीय पौधे देकर ट्रैक्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

घर-घर औषधि योजना महोत्सव

संचालन जसुदान चारण ने किया। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड शेरगढ़ अध्यक्ष विशनाराम गोयल, सहायक विकास अधिकारी शेषमल सुथार, सहायक अभियंता हरिश चौहान, जोगेन्द्रसिंह, भेराराम सुथार, सोईन्तरा के सरपंच गोविन्दसिंह, रामगढ़ के सरपंच मूलाराम, हिम्मतपुरा के सरपंच जीवनराम, रामनगर के देवाराम, सिहान्दा के रूपाराम, सुवालिया के उप सरपंच पीरदान, धापू, मूमल, वनपाल गुणेशाराम, तखतसिंह, प्रकाशचंद, पीरदान, वनरक्षक आमसिंह राठौड़, पोकरराम, भीखाराम, बेलदार जयसिंह, सवलाराम, शम्भूसिंह, बंशीलाल, उगमसिंह व खेमाराम सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

ये भी पढें – जल जीवन मिशन में बड़ी भूमिका निभाएगा पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट – शेखावत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews