नगरनिगम के घर-घर कचरा संग्रह करने वाले कर्मचारी हड़ताल पर

  • नगर निगम के नागोरी गेट कार्यालय पर किया प्रदर्शन
  • अपनी मांगों के समर्थन में कई नारेबाजी
  • समय पर पीएफ,ईएसआई जमा नही करने का आरोप

जोधपुर, नगरनिगम उत्तर और दक्षिण के घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सामूहिक रूप से हड़ताल कर दी है। इन कर्मचारी ने नगरनिगम के नागोरी गेट ऑफिस में अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कचरा संग्रह करने वाले वाहन भी वही खड़े कर दिए। इस सफाई कर्मियों ने वहां पर अपने मांग के लिए प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की।

 नगरनिगम कर्मचारी हड़ताल पर

कर्मचारियों का आरोप है कि ठेकेदार वेतन से कटौती करने के बाद भी समय पर उनका पीएफ व ईएसआई जमा नहीं करता। इसी बात को लेकर पहले भी हड़ताल की थी तब कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि समय पर भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन वेतन में कटौती करने के बाद भी उनका पीएफ व ईएसआई का पैसा जमा नहीं हो रहा है। जिसे सुचारू रूप से सभी भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल कर कार्य बहिष्कार किया गया है।

ये भी पढें – जोधपुर का पहला आर्ट कैफे अगस्त से शुरू करेगा इवेंट्स का सिलसिला

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Similar Posts