do-not-encroach-outside-shops-and-install-cctv-cameras

दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें और सीसीटीवी कैमरे लगाएं

दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें और सीसीटीवी कैमरे लगाएं

व्यापारी-पुलिस जनसंवाद

जोधपुर,पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ के साथ मेें आज भीतरी शहर गोविंदा बावड़ी, त्रिपोलिया बाजार व्यपारी संघ के व्यापारियों और आमजन के साथ त्योहारों के मद्देनजर जनसंवाद रखा गया। इसमेें पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन के साथ एडीसीपी यातायात चैनसिंह महेचा आदि मौजूद थे। जनसंवाद में व्यापारियों को बताया गया कि वह दुकानों के बाहर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें। साथ ही दुकानों में सीसीटीवी कैमरें लगाएं। खराब है तो उन्हें दुरूस्त करवाएं।

व्यापारियों को पटाखों की दुकानें स्टाल आदि रोड नहीं लगाने और न ही शामियाना लगाने को कहा गया। खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता का भी ध्यान रखने को कहा गया। संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचना देने को कहा गया। भीड़भाड़ वाले बाजारों में व्यपारियों को अपने वाहन खड़े नही करने को कहा गया है ताकि व्यापारी और ग्राहकों को दिक्कत नहीं हो। रोड पर छाया के लिए शामियाने भी काफी ऊंचाई तक बांधने को कहा गया। कोई बदमाशी करता दिखा तो उसके वाहन की वीडियो या फोटोग्राफी कर पुलिस को सूचना दें। संबंधित थाना या बीट कांस्टेबल को जानकारी दें।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts