• जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजेएस में आयोजित सामाजिक
  • जागरुकता एवं कौशल विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

प्रधानाचार्य रजनी शेखावत ने बताया कि संभागीय आयुक्त ने विज्ञान के वास्तविक प्रयोगों की प्रस्तुति देखी व छात्राओं के प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा की।

शेखावत ने बताया कि प्रदर्शनी में प्लास्टिक के रियूज,जैविक खाद व कचरा निस्तारण पर गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। अपनी धरोहर के प्रति जागरुकता के लिए एक चित्र गैलरी भी बनाई गई।

divisional-commissioner-observed-social-awareness-and-skill-exhibition

छात्राओं द्वारा जोधपुर की विशेषताओं को बारीकी से इसमें बताया गया। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण मोती के आभूषण व अन्य वस्तुएं एवं बेकार प्लास्टिक की बोतलों से बनाए गए घरेलू उपकरण थे।

छात्राओं ने बेकिंग से सीखी गई बिस्किट व केक का प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी भलूराम खीचड़ व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रह्लाद राम गोयल ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।