कोविड वैक्सीनशन अभियान की समीक्षा
जोधपुर, कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनशन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरंतर बैठक आयोजित कर समीक्षा की जा रही है। इसी के तहत सोमवार को डीआरडीए सभागार मे जिला कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अब तक वैक्सीनशन अभियान में हुए विभागवार लाभार्थियों के टीकाकरण प्रतिशत की समीक्षा करते हुए कवरेज बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। प्रथम व द्वितीय चरण में चिन्हित लाभार्थियों में वंचित रहने वालों का शत प्रतिशत टिकाकरण करवाने के लिए 19 फरवरी को अंतिम सत्र में कवरेज करवाने के लिए लाइन लिस्टिंग तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आगामी मार्च माह में कोविड वैक्सीनशन अभियान के तृतीय चरण में समुदाय स्तर पर 50 वर्ष अधिक आयु वाले लाभार्थियों का टीकाकरण करवाने के लिए कार्ययोजना बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। समुदाय स्तर पर होने वाले वैक्सीनशन अभियान को सफल बनाने के लिए मतदान हेतु बनाई जाने वाली रणनीति के अनुसार संचालन करने के लिए ब्लॉक स्तर पर सुरपरविजन हेतु मास्टर ट्रेनर तैयार किये जायेंगे, जो अभियान के सफल किर्यान्वयन को सुचारू करेंगे। बैठक में जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी डॉ. इंद्रजीत यादव, उपनिदेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अनिल व्यास, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।