भेड़िए के हमले के बाद युवक की रेबीज से मौत

  • गर्दन पर काटा था
  • समय पर नहीं लगवाई वैक्सीन

जोधपुर(डीडीन्यूज),भेड़िए के हमले के बाद युवक की रेबीज से मौत।पंचायत समिति लूणी क्षेत्र के करनियाली गांव में रेबीज जैसे लक्षण वाला मरीज सामने आया। इस मरीज को गुरुवार को दुबारा उपचार के लिए एमजीएच अस्पताल लाया जा रहा था,तभी रास्ते में दम टूट गया। यह मरीज दो दिन पहले एमजीएच में भर्ती हुआ था और परिजन छुट्टी करवा कर घर ले गए।

इसे भी पढ़ें – अमर शहीद विरम सिंह राठौड़ की प्रतिमा से युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत होगी-उचियारड़ा

बीस दिन पहले लूणी क्षेत्र में भेडिय़ों के समूह ने आसपास के गांवों में 10 लोगों पर हमला किया था। इसी दौरान करनियाली गांव के मगनाराम भी भेड़िए के हमले का शिकार हुए थे। हमले के बाद चिकित्सक दिनेश सोनी ने उन्हें आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाया था। हालांकि, उपचार के कुछ दिन बाद मरीज में अजीब हरकतें देखने को मिली।

परिजन मरीज को लूणी सीएचसी लेकर आए। वहां चिकित्सक लक्ष्मी नारायण ने रेबीज जैसे लक्षण पाए जाने पर तुरंत मरीज को जोधपुर एमजीएच हॉस्पिटल रेफर किया, लेकिन परिजन मरीज को चिकित्सकों की सलाह के बावजूद मरीज मगनाराम को वापस घर लेकर चले गए। यह जानकारी जब प्रशासन को मिली तो हडक़ंप मच गया। उपखंड अधिकारी पुखराज कांसोटिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा विभाग के बीसीएमएचओ विरंची आचार्य को मरीज को जोधपुर एमजीएच हॉस्पिटल भर्ती करवाने के निर्देश दिए। पुलिस और प्रशासन की मदद से परिजन को समझाइश के बाद मरीज को गुरुवार को अस्पताल भेजा गया,लेकिन रास्ते में दम टूट गया।

भेडिय़ों में भी रेबीज वायरस की पुष्टि
गौरतलब है कि पंचायत समिति लूणी क्षेत्र में 15 से 18 अगस्त के बीच ग्रामीणों पर भेडिय़ों के हमलों के बाद तीन मृत भेडि़ए मिले थे। इनमें से दो का पोस्टमार्टम कर विसरा भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान,इज्जतनगर (बरेली) भेजा गया था,जिसकी रिपोर्ट में दोनों ही भेडिय़ों में रेबीज वायरस पॉजिटिव पाया गया था।

Related posts: