जिला निष्पादन समिति तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

जोधपुर, स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला निष्पादन समिति तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जिला स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को अपर जिला कलेक्टर शहर द्वितीय सत्यवीर यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

जिला निष्पादन समिति

बैठक में शिक्षा विभाग की विभिन्न गतिविधियों, जिला रैंकिंग, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि विषय पर चर्चा की गई। बैठक में अपर जिला कलक्टर शहर द्वितीय द्वारा जिला रैंकिंग में अपेक्षित सुधार के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में एनजीओ रूम टू रीड के पोस्टर ‘‘रीडिंग कैम्पेन’’ का विमोचन किया गया।

बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा, भल्लुराम खीचड,अति. जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा अमृतलाल, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा संतोष, सहायक परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा शशि चौधरी एवं रज्जाक मोहम्मद, उपप्रधानाचार्य,डाईट मंजु वर्मा, कार्यक्रम अधिकारी विक्रमसिंह, लक्ष्मण सिंह गहलोत, भीमकरण बारहठ, धनराज नागौरा, प्रभुराम, प्रवीण दाधीच एवं समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी,रूम टू रीड एनजीओ के सदस्य जितेन्द्र चारण एवं मीना प्रजापत एवं भारती फाउण्डेशन के सदस्य देवेन्द्र कुमार पाण्डे तथा विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये भी पढें – पूर्व पति ने ही बनाई पत्नी की इंस्टाग्राम फेक आईडी, गिरफ्तार

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Similar Posts