जिला स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। जिला स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न। रविवार को सांगरिया के खेल मैदान में जिला स्तरीय सीनियर महिला व पुरुष सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में जिला सॉफ्ट बॉल संघ के मान्यता प्राप्त पुरुष वर्ग में आठ व महिला वर्ग में छह टीमों ने हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़िएगा – वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान की नई परंपरा अत्यन्त सराहनीय-जस्टिस माथुर

पुरुष वर्ग में बीआरसी क्लब विजेता एवं एससीएम स्पोर्ट्स क्लब उप विजेता रही। इसी प्रकार महिला वर्ग में एससीएम स्पोर्ट्स क्लब विजेता व डीजीआई क्लब उप विजेता रही। जिला सॉफ्ट बॉल संघ के अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि जिला क्रीड़ा परिषद जोधपुर के पर्यवेक्षक भवानी सिंह की देख रेख में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

जोधपुर नगर निगम दक्षिण के उप महापौर किशन लड्ढा ने पुरूष व महिला वर्ग की विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की तथा खिलाड़ियों का हौसलाफजाई किया। सेंट एन्ड्रज हॉल के इंचार्ज सैमसन मेसी द्वारा खिलाड़ियों को चाय, पानी व अल्पहार दिया गया।

अभिषेक राठी,पवन लड्ढा पंडित पवन कुमार,जिला सॉफ्टबॉल संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश चौधरी, सचिव यामिनी शर्मा,कोषाध्यक्ष रोहिताश शर्मा,उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत मिश्र,उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित व उपाध्यक्ष सेमसन मेसी ने विजेता,उपविजेता टीम के खिलाड़ियों व रेफरी,स्कोरर को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया।

इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सॉफ्टबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश और विमलेश पंवार के सहरानीय योगदान के लिये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।