जिले के हर गांव ढाणी तक पहुंचे उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा -जिला कलेक्टर
जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर गांव ढाणी तक उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसको ध्यान में रखते हुए समग्र शिक्षा अभियान के तहत 44 पैरामीटर तय किए गए हैं। शिक्षा से जुड़े सभी अधिकारी इन पैरामीटर्स के दृष्टिगत जिले के हर गांव ढाणी में गुणवत्ता युक्त शिक्षा पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करें।
जिला कलेक्टर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय, अंग्रेजी माध्यम मॉडल स्कूल, जिले व ब्लाक रैंकिंग, आईसीटी योजना सहित विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने जिला निष्पादन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समसा के तहत विभिन्न 44 पैरामीटर पर गहन समीक्षा कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा विभाग में बहुत बड़ा इन्फ्रा है। जिला निष्पादन समिति में शामिल प्रत्येक अधिकारी कार्यकुशलता के साथ स्वयं की जिम्मेदारी का निर्वहन गहनता से करें तो हम समग्र शिक्षा विकास को उचाईयां तक ले जा सकते हैं।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय में नामांकन बढायें
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में चल रहे 18 कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय में वर्तमान में 1697 नामांकन है इनमें और वृद्धि करते हुए गुणवता पूर्ण शिक्षा के साथ आवासीय विद्यालयों में सुदृढ मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि निमार्णाधीन छात्रावासों के लिये उपखण्ड अधिकारी ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी संयुक्त निरीक्षण करें।
ब्लॉक अग्रेंजी माध्यम राजकीय विधालयों का अधिकाधिक विकास करें
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले में स्थित 8 राजकीय अग्रेंजी माध्यम विद्यालयों के लिए ब्लॉक स्तर पर भी संसाधनो के विकास के लिए उपखण्ड अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। जिले में जोधपुर शहर, सेखाला, देचू, लोहावट, बापिणी, तिवंरी, बावड़ी, पीपाड शहर में अंग्रेजी माध्यम राजकीय माध्यमिक विधालय स्थापित है। इनमें नामांकन वृद्धि के साथ अधिकाधिक संसाधनों को विकसित करते हुए विद्यार्थियों को गुणवता पूर्ण शिक्षा प्रदान करें।
प्रत्येक ब्लॉक में एक मॉडल लाइब्रेरी विकसित करें
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक ब्लॉक में एक मॉडल लाइब्रेरी विकसित करें। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं। जिससे ब्लॉक में ही विद्यार्थी व आमजन लाइब्रेरी का लाभ उठा सकें। चौखा में ब्लॉक मॉडल लाइब्रेरी का विकास किया जा चुका है। जिला कलेक्टर ने जिले में 22 विद्यालयों में चल रहे व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों के नामांकन में वृद्धि करने, विद्यालयों में खेल मैदान, पृथक शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, ज्ञान सम्पर्क पोर्टल सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ इन्द्रजीत यादव, सीडीईओ प्रेमचंद सांखला, समस्त डीईओ सहित समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।