जिला कलक्टर ने दी खरीफ फसल खराबे व सूखा प्रभावित गांवों की जानकारी

जिला कलक्टर ने दी खरीफ फसल खराबे व सूखा प्रभावित गांवों की जानकारी

  • अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल को दी जानकारी
  • जिले की 10 तहसीलों को गंभीर सूखाग्रस्त घोषित किया है

जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सूखे के नुकसान का जायजा लेने आये अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल को गुरूवार को जिले की खरीफ फसल खराबे व अभावग्रस्त गांवों के बारे में जानकारी दी।

770 गांव 30 प्रतिशत से अधिक खराबे से प्रभावितaaa

जिला कलक्टर ने केन्द्रीय दल में दिल्ली से आये संयुक्त सचिव कृषि व किसान कल्याण रितेश कुमार को बताया कि जिले में 770 गांव 30 प्रतिशत से अधिक खरीफ फसल खराबे वाले हैं। उन्होंने बताया कि खरीफ फसल की बुवाई के बाद समय पर वर्षा नहीं होने व कम वर्षा होने से खरीफ फासलों को नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि इनमें 328 गांव 75 से 100 प्रतिशत खराबे वाले, 316 गांव 50 प्रतिशत से अधिक व 75 प्रतिशत से कम, 126 गांव 33 प्रतिशत या इससे अधिक व 50 प्रतिशत से कम खराबे वाले हैं व 770 गांव 33 प्रतिशत से अधिक प्रभावित गांव है।

10 तहसील गंभीर सूखाग्रस्त घोषित

जिला कलक्टर ने बताया कि खरीफ फसल संवत 2078 में जिले की दस तहसीले जोधपुर, शेरगढ, सेखाला, लूणी, बालेसर, बाप, फलौदी, भोपालगढ, देचू व आऊ को गंभीर सूखाग्रस्त घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के 400701 हैक्टेयर में 375030 कृषक खरीफ फसल के खराबे से प्रभावित हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा की 148.02 करोड़ की बीमा राशि का भुगतान

जिला कलक्टर ने दल को बताया कि खरीफ फसल 2021 में प्रधानमंत्री फसल बीमा की 399.32 करोड़ की बीमा क्लेम राशि में से 148.02 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है व 251.78 करोड़ की राशि का क्लेम भुगतान प्रक्रियाधीन है। बैठक में केन्द्रीय टीम के सदस्य विनोद गिरी व विवेक कुमार व एडीएम तृतीय हेमेन्द्र नागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts