distribution-of-free-artificial-devices-to-the-disabled

निशक्तजनों को नि:शुल्क कृत्रिम उपकरणों का वितरण

जोधपुर,विनायकपुरा के राजकीय स्कूल में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (महिला प्रकोष्ठ सम्बल) जोधपुर एवं बिश्नोई टाईगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्थान, बिश्नोई टाईगर फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को मूक बधिरों एवं निशक्तजनों की सेवा में निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया।

भवाद,विनायकपुरा,कड़वड़,झीपासनी,उजलिया,मेलावास,देवता की ढाणी, केलावा,खारी आदि गांवों के निशक्त जन का रजिस्ट्रेशन करवाया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विनायकपुरा परिसर में बीटीएफ प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद, विनायकपुरा सरपंच दुर्गाराम मेघवाल, स्कूल सहायक प्रिंसिपल जगदीश चौधरी की मौजूदगी में आयोजित शिविर के 35 से ज्यादा निशक्तजनों को विभिन्न उपकरण का निःशुल्क वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें- स्कार्पियो रिपेयरिंग करवाया मालिक को धमका कर गाड़ी भगा ले गया

शिविर में 6 ट्राईसाईकिल,2 व्हील चेयर,7 श्रवण यंत्र (कान की मशीन),8 केल्पिर,10 स्टिक,3 वैशाखी जैसे उपकरण वितरिट किए गए। शिविर में टैक्निशियन कृपालसिंह,प्रकाश चौधरी,बबलेश गोयल,सुबौध,शिविर सहायककर्ता सुशीला बोहरा, सचिव बीएमवीएसएस,भंवर कंवर परियोजना अधिकारी,सरोज कंवर कॉर्डिनेटर,सुमेर सिंह,पप्पाराम चौधरी, बिश्नोई टाईगर फोर्स कोषाध्यक्ष रामसुख बोला,बुधाराम कांवा,वार्ड पंच हरिराम बोला,अशोक बिश्नोई विद्यालय सहायक,हरी राम बिश्नोई विद्यालय सहायक,पुनाराम बोला, भगवानराम कांवा,रणवीर कांवा,राम आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews