बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र पर 15 सौ पौंधे लगाए

बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र पर 15 सौ पौंधे लगाए

बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र पर 15 सौ पौंधे लगाए

जोधपुर, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर के सहायक प्रशिक्षण केन्द्र में पर्यावरण- प्रथम रक्षा पंक्ति के बैनर तले शनिवार को वृक्षारोपण किया गया। केन्द्र के द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशिक्षण) धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर महानिरीक्षक मदनसिंह राठौड़, कमाण्डेन्ट (मुख्य अनुदेशक) योगेंन्द्र सिंह राठौड़ सहित विभिन्न अधिकारियों,जवानों व नवआरक्षकों ने उत्साह से 1500 पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर महानिरीक्षक मदनसिंह राठौड़ ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल का पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन में हमेशा सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने अपने समग्र जीवन में पेड़ों के महत्त्व को समझने तथा इस प्रकार के अभियानों में पूरी-पूरी भागीदारी निभाने की अपील की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts