एमडीएमएच के ट्रोमा सेंटर में मरीज व स्टाफ के बीच विवाद, तोडफ़ोड़

जोधपुर, शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में गुरूवार तड़क़े तीन बजे महिला मरीज के परिजन और इंक्वायरी स्टाफ के बीच आपसी बोलचाल के बाद विवाद हो गया। मरीज के परिजन ने कंप्यूटर कक्ष में प्रवेश कर हाथपाई के साथ तोड़फ़ोड़ कर डाली। सूचना पर अस्पताल में तैनात पुलिस चौकी स्टाफ वहां पहुंचा। घटना को लेकर शास्त्रीनगर पुलिस में शिकायत दी गई है। इसमें दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार तड़क़े तीन बजे एक महिला मरीज के साथ उसका रिश्तेदार आया था। उसने एमडीएमएच में ट्रोमा में महिला मरीज को भर्ती करवाया। जहां पर दवाई की बात को लेकर वह ट्रोमा की इंक्वायरी में पर बैठे स्टाफ श्रवण शर्मा से बात की। तब श्रवण ने उस अटेंडेंट को दवाई के लिए काफी समझाया और काउंटर नंबर तक की जानकारी दी। मगर महिला मरीज का अटेंडेंट कंप्यूटर कक्ष तक प्रवेश कर गया और तोड़ फोड़ करने के साथ सामान बिखेर डाला। घटना को लेकर हो रहे विवाद के बीच अस्पताल का चौकी स्टाफ वहां पहुंचा और अटेंडेंट के साथ एक अन्य को भी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार घटना में शिकायत ली गई है। जिस पर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े :- एक ने नाबालिग से बनाया दोस्ती का दबाव, दूसरे ने किया दुष्कर्म

Similar Posts