रामकाज की अलख जगा रहा लक्ष्मण

जोधपुर, राम मंदिर निधि समर्पण अभियान आज देश-विदेश में हर गली मोहल्ले में उत्साहपूर्ण वातावरण में चल रहा है। इसी अभियान को हर व्यक्ति तक ले जाने में लिए हर घर अभियान से जुड़े, इसलिए शहर की हर गली मोहल्ले में जाकर अलख जगाने का कार्य कर रहे हैं विहिप के लक्ष्मण परिहार। स्कूटर पर आगे राम मंदिर का मॉडल विशेष रूप से तैयार करा कर रख भगवा झंडों से सजाकर दुपहिया पर ही रेडियो सेट करवा कर राम नाम की धुन बजाते हुए हर क्षेत्र में पहुँच कर लोगो को राम मंदिर अभियान से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। लक्ष्मण परिहार बताते हैं कि पहले आर्मी में रह कर देश की सेवा की और अब सेवानिवृत्त हो गया तो राष्ट्र धर्म के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन अर्पित करने के लिए तैयार हूं। परिहार प्रतिदिन सुबह घर से निकलते हैं और शाम को ही वापस घर आते हैं। परिहार ने बताया कि इस कार्य के लिए 25 हजार स्वयं खर्च वहन किए और राम कार्य करने का अवसर जीवन में प्रथम बार मिला है, फिर कभी ऐसा अवसर नही आएगा। इसलिए सभी काम को छोड़कर यह समय सिर्फ प्रभु के लिए ही अर्पित करना है। लोगों ने तो अपने प्राणों की आहुति दी लेकिन हमें अब सिर्फ धन का ही समर्पण करना है उसमें पीछे नही रह कर बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है। हर जगह लोगों द्वारा रामभक्त का स्वागत किया जा रहा है।

Similar Posts