नौ स्थाई वारंटों का निस्तारण,संबंधित न्यायालयों में पेश

जोधपुर,नौ स्थाई वारंटों का निस्तारण, संबंधित न्यायालयों में पेश। शहर की मंडोर पुलिस ने सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत 9 स्थाई वांरटों का निस्तारण करते हुए नौ लोगों को पकड़ा है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत पुलिस थाना मंडोर द्वारा अब तक कुल 09 स्थाई वारंटों का निस्तारण किया। लंबे समय से वारंटी वांछित थे। उन्होंने बताया कि ओसियां ग्रामीण के आबकारी प्रकरण में विक्रम सिंह पुत्र भैरूसिंह, एनआई एक्ट में मारवाड़ जंक्शन पाली के खारची निवासी धर्मीचन्द पुत्र शोभाराम गुगलिया जैन,मारपीट मेें इस्ट पटेल नगर रातानाडा के मनोहर दान पुत्र हीगलाजदान चारण,मारपीट में खेड़ापा के धनारी खुर्द निवासी जगदीश सिंह पुत्र मोहनसिंह, महामंदिर के लोहार कॉलोनी पावटा निवासी राकेश चौहान पुत्र रविंद्र चौहान,सदरकोतवाली के गोलचौक निवासी विष्णु गौड़ पुत्र भवानीसिंह, एनआई एक्ट में पहाडग़ंज द्वितीय निवासी भंवरसिंह पुत्र रामसिंह राठौड़, बाड़मेर सिवाना भंवरसिंह अचल सिंह एवं एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित मालियों का मोहल्ला पुरानी गंगा शहर बीकानेर निवासी हनुमान टाक पुत्र चौरूलाल टाक को पकड़ा गया। सभी को संबंधित प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया।

इसे भी पढ़िए- झूठे मुकदमें में फंसाने का कहकर झगड़ने आई मांबेटी नगदी व जेवरात चोरी कर ले गई

पुलिस की टीम में थानाधिकारी विक्रम सिंह के साथ एसआई दौलाराम,एएस आई ओमप्रकाश,जगदीशचंद्र, हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह,कांस्टेबल जय पाल काला,रामप्रकाश,इमीलाल, अर्जुनराम,पांचाराम,नरसिंगराम, मुकेश एवं अजीतसिंह शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews