मथानिया में कार्यरत डिस्कॉम सहायक अभियंता से मारपीट

  • मथानिया सरपंच पर केस दर्ज
  • स्टेट हाईवे चौड़ीकरण में बिजली लाइन शिफ्टिंग का चल रहा कार्य

जोधपुर,मथानिया में कार्यरत डिस्कॉम सहायक अभियंता से मारपीट।शहर के निकट मथानिया में स्टेट हाईवे की सडक़ विस्तार में बाधक बने बिजली लाइनों की शिफ्टिंग कार्य के बीच में गांव के सरपंच और कुछ लोगों ने जोधपुर डिस्कॉम मथानिया में कार्यरत सहायक अभियंता और स्टाफ से मारपीट करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई।

यह भी पढ़िए – धारदार हथियार के साथ दो गिरफ्तार

इस बारे में सरपंच और अन्य नामजद लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डाले जाने का केस दर्ज किया गया है। मथानिया पुलिस ने बताया कि इस बारे में जोधपुर डिस्कॉम ग्रामीण मथानिया के सहायक अभियंता सुरेन्द्र सेंवर की तरफ से रिपोर्ट दी गई है।

उनके अनुसार इन दिनों मथानिया क्षेत्र में से निकली स्टेट हाईवे चौड़ीकरण के बीच बाधित बन रहे विद्युत लाइन का शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है। शुक्रवार को दिन में यहां पर कार्य चल रहा था। तब मथानिया सरपंच ओमप्रकाश,अजीत कच्छवाहा,जुगल आदि लोग वहां आए और कार्य कर रहे लोगों को रोका और कार्य में बाधा डालने लगे।

इस पर वे मौकास्थल पर पहुंचे तब उक्त लोगों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस के अनुसार मारपीट में हालांकि कोई चोटिल नहीं हुआ है। पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।