Doordrishti News Logo

जोधपुर, फिल्म जगत के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया था। उनकी जोधपुर से भी यादें जुड़ी हुई हैं। जोधपुर के उनके प्रशसंक ईशाक खान राजू ने आज उनके निधन पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

आज दिलीप कुमार के निधन पर आकीकद के फूल पेश किए गए। इश्तियाक अली राजू के नेतृत्व में स्टेडियम सिनेमा के पीछे एक सादा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कई लोगों ने शिरकत की। लोगों ने दिलीप कुमार के लिए दुआएं कर अपने रब से जन्नत ए फिरदोस में आला मुकाम अता फरमाने की दुआएं की गई।

कार्यक्रम में अजीजुर्रहमान, टीपू मनोहर खान, पार्षद शेर मोहम्मद, इरफान बेली, नदीम इकबाल, शौकत अली लोहिया, इंसाफ अली, कलीम अली, डॉ धनपत गुर्जर,अनिल वैष्णव, मुबारक हुसैन अल्लाह नागौरी आदि जनों ने शिरकत की।

>>> जुआरियों की धरपकड़, 16 हजार बरामद